कॉफी विद करण सीजन 8 ,आज यानी 26 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. करण के शो का प्रोमो आते ही लगातार चर्चा में बना हुआ था शो के पहले एपिसोड के गेस्ट दीपिका पादुकोण और उनके पति रणवीर सिंह बने दीपिका-रणवीर ने करण के टिक्री सवालों का जवाब देते हुए एक के बाद एक खुलासा किए अब रणवीर ने रामलीला के किसिंग सीन को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है रामलीला में दीपिका और रणवीर की कैमिस्ट्री जबरदस्त थी, दोनों के अफेयर की शुरुआत यहीं से हुई थी रणवीर ने बताया की वो पहली मुलाकात में ही दीपिका को देख, उनपर दिल हार बैठे थे इसके बाद रणवीर रामलीला फिल्म के किसिंग सीन में हुई एक गड़बड़ के बारे में बताते हैं एक्टर ने बताया की मूवी में एक किसिंग सीन था जिसमें वो दीपिका को किस करते वक्त खो गए थे आगे रणवीर कहते हैं की हम दोनों किस करते वक्त इतने खो जाते थे कि हमें अलर्ट करने के लिए नीचे से पत्थर फेंका जाता था