कोहिनूर दुनिया के सबसे प्रसिद्ध हीरों में से एक है

इसका इतिहास भी काफी पुराना है

एक समय पर इसे दुनिया का सबसे बड़ा हीरा माना जाता था

क्या आप जानते हैं कि कोहिनूर किस नदी के पास मिला था?

बताया जाता है कि कोहिनूर कृष्णा नदी के पास मिला था

इस नदी के पास की कुल्लूर की खदानों में कोहिनूर मिला था

यह खदान भारत के आज के आंध्र प्रदेश में स्थित है

शुरूआत में कोहिनूर 793 कैरट का था

मगर बादशाह औरंगजेब के समय में ये महज 186 कैरट का रह गया

आज यह लगभग 105.6 कैरेट का रह गया है