दुनिया भर में ज्यादातर लोगों को डायमंड पहनना है पसंद बेशकीमती डायमंड्स केवल कुछ लोगों के ही पास 1 लाख से लेकर 18 लाख तक होती है 1 कैरेट डायमंड की कीमत दुनिया का सबसे महंगा हीरा है कोहिनूर कोहिनूर को न कभी खरीदा गया है ना ही कभी गया है बेचा इसे या तो युद्व में जीता गया है या फिर तोहफे में दिया गया कोहिनूर की असल कीमत का नहीं लग सका आजतक अंदाजा कोहिनूर की कीमत 8 करोड़ होने का है अनुमान हार्ट ऑफ एटर्निटी भी है कीमती हीरों में से एक होप डायमंड भी शामिल है बेशकीमती हीरों में एक्सेलसियर हीरा है दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा