भारत में कई सारे पुल हैं लेकिन कुछ पुल ऐसे हैं, जो अपनी एक अलग पहचान रखते हैं कोलकाता का हावड़ा ब्रिज एक ऐसा ही पुल है यह ब्रिज सालों से कोलकाता का पहचान रहा है यह पुल सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में मशहूर है हावड़ा ब्रिज को साल 1943 में चालू किया गया था क्या आप जानते हैं कि हावड़ा पुल किस नदी पर बना है? हावड़ा ब्रिज हुगली नदी पर बना हुआ है हुगली नदी को भागीरथी-हुगली नदी भी कहा जाता है यह गंगा की एक धारा है