कोच्चि में शुरू हुई देश की पहली वॉटर मेट्रो



वॉटर मेट्रो कोच्चि बैकवाटर के 76 किमी क्षेत्र को करेगी कवर



वॉटर मेट्रो के होगें दो रूट



मेट्रो का पहला रूट होगा हाई कोर्ट जेटी से वायपीन



दूसरा रूट होगा वायटिला मोबिलिटी हब से कक्कनाड



प्रोजेक्ट के लिए है 23 वॉटर मेट्रो बोट्स और 14 टर्मिनल



एक बोट की कीमत करीब होगी 7 करोड़ रुपये



एक बोट में होगी 100 यात्रियों की जगह



दोनों रूट पर चलने वाली मेट्रो का न्यूनतम किराया 20 रुपये होगा



वॉटर मेट्रो का अधिकतम किराया होगा 40 रुपये



कोच्चि वन ऐप से मोबाइल क्यूआर टिकट भी कर सकते हैं बुक