दुनियाभर के अलग-अलग हिस्सों में कई जनजातियां मौजूद हैं

चाहे वो अफ्रीकन आदिवासी हों या फिर अमेजन की जनजातियां

ऐसी ही एक जनजाति इंडोनेशिया के पापुआ के घने जंगल में रहती है

 इस जनजाति का नाम कोरोवाई है

इस जनजाति को नरभक्षी भी कहा जाता है

ये जनजाति आदमियों का मांस खाने के लिए मशहूर है

पहली बार एक डच मिशनरी ने इस जनजाति की खोज 1974 में की थी

इससे पहले इनके बारे में कोई नहीं जानता था

इस जनजाति के लोग जीवन यापन करने के लिए शिकार करते हैं

कहा जाता है कि ये लोग
  इंसान का मांस कच्चा ही चबा जाते हैं