कृष्णा मुखर्जी अपनी हल्दी सेरेमनी में ढोल पर बैठ जमकर डांस करती दिखीं व्हाइट लहंगे, येलो दुपट्टे और फूलों वाली ज्वेलरी में कृष्णा काफी खूबसूरत लगीं कृष्णा मुखर्जी अपने होन वाले पति चिराग बाटलीवाला के संग हल्दी में जमकर डांस करती दिखीं डांस के बीच कृष्णा और चिराग में जमकर रोमांस देखने को मिला अब जब कृष्णा के प्री-वेडिंग सेरेमनी की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में उनके घर में पूजा का आयोजन किया गया संगीत में कृष्णा ऑरेंज लहंगे में गॉर्जियस लगीं और चिराग भी पैंट-सूट में हैंडसम दिखाई दिए संगीत सेरेमनी में डांस करते हुए कृष्णा और चिराग रोमांटिक होते नजर आए कृष्णा के प्री-वेडिंग पार्टी में #TOMATINO थीम रखी गई कृष्णा के पार्टी की ये थीम जिंदगी ना मिलेगी दोबारा फिल्म से ली गई है इस थीम के दौरान सभी ठोमैटो पर चलते हुए और एक-दूसरे पर टोमैटो फेक गेम खेलते दिखाई दिए