TV एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी शादी के बाद अब अपना हनीमून एंजॉय कर रही हैं नई-नवेली दुल्हन कृष्णा हनीमून पर काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश नजर आ रही हैं हाथों में लाल चूड़ा पहने एक्ट्रेस डेनिम शॉर्ट्स में चिल करती नजर आईं ब्राउन स्पेगेटी टॉप में ये है मोहब्बते एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही थीं इन दिनों कृष्णा अफ्रीका के माहे आइलैंड में पति के साथ छुट्टियां मना रही हैं शादी के बाद कृष्णा ने फैंस के साथ अपनी लग्जरी हनीमून की तस्वीरों शेयर की थीं एक्ट्रेस बीच पर बिकिनी में चिल करते नजर आई थीं पति चिराग के साथ एक्ट्रेस ने लिप-लॉक करते हुए एक रोमांटिक वीडियो भी शेयर किया था कृष्णा ने और चिराग ने 13 मार्च को खूबसूरत डेस्टीनेशन वेडिंग की थी इसके अलावा एक्ट्रेस की बैचलरेट पार्टी की वीडियो और तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थीं