कृति सेनन ने कहा शाहिद इंडस्ट्री में मेरे सीनियर हैं

उन्होंने मुझे कभी यह फील नहीं कराया कि वो सीनियर हैं

वो सेट पर हमेशा फनी माहौल बनाकर रखते है

हम दोनों दिल्ली के रहने वाले हैं, इसलिए एक कनेक्शन भी है



शाहिद कपूर ने कहा कृति हमेशा से काफी को-ऑपरेटिव रही हैं



उन्हें किसी तरह की इनसिक्योरिटी नहीं है



वो बहुत चिल और रिलैक्स रहने वाली इंसान हैं

उनके अंदर कॉम्पिटिशन की भावना भी नहीं है

शाहिद ने मजाकिया अंदाज में कहा कि कृति उन्हें तू-तड़ाक करके बात करती है

शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ 9 फरवरी को रिलीज होगा