फ्लोरल लहंगे में कृति सेनन लगीं बला की खूबसूरत फिल्म प्रोड्यूसर आनंद पंडित की दिवाली पार्टी में शरीक हुई थीं अदाकारा लहंगे के साथ कृति ने प्लंजिंग नेकलाइन वाले ब्लाउज को टीम अप किया था अपने लुक को कृति ने बन हेयरस्टाइल के साथ किया पूरा परफेक्ट हाईट और फिगर के कारण कृति हर आउटफिट में जचती हैं कृति के लुक्स ने महफिल में चार चांद लगाने का काम किया फ्लोरल लहंगे किसी अप्सरा से कम नहीं दिख रही हैं कृति लहंगे पर रेशम के धागों से कढ़ाई की हुई है गजब की खूबसूरत लग रही हैं कृति दिवाली पार्टी में जिसने कृति को देखा वो देखता ही रह गया