कृति सेनन ने दुल्हन के अवतार में सबका दिल जीत लिया

कृति सेनन ने जो ब्राइडल लहंगा पहना है उसमें मोती, स्टोन और मिरर की हैवी कढ़ाई की गई है

कृति सेनन ने इस हैवी लहंगे के साथ डीप नेक ब्लाउज कैरी किया है

लहंगे के दुपट्टे पर गोटा पत्ती का वर्क है. कृति सेनन ने इसके साथ हैवी ज्वैलरी कैरी किया है

लंहगे के साथ कृति सेनन ने मांग टीका, ट्रेडिशनल नेकपीस और कलीरे पहन अपने लुक को पूरा किया है

पीच कलर के लहंगे में कृति सेनन बेहद खूबसूरत और स्टनिंग लग रही हैं

कृति सेनन के इस लुक को सगाई या रिसेप्शन में ट्राई कर सकती हैं