कृति की इन तस्वीरों से अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्हें साड़ी पहनना कितना पसंद है कृति सेनन इन दिनों 'भेड़िया' के प्रमोशन में लगी हुई हैं ऐसे में कृति आए दिन एक नए लुक में नजर आती हैं कृति ने कॉर्सेट प्रिंटेड साड़ी के संग ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहन महफिल में चार चांद लगा दिया कृति ने अपने लेटेस्ट लुक को पूरा करने के लिए मिडल पार्ट करके लो पोनी बनाया है कृति ने स्टड पहन और न्यूड लिप्सटिक लगा अपने लुक को पूरा किया है ब्लैक और व्हाइट बैंगल के संग कृति ने लुक को कंप्लीट किया है लेटेस्ट फोटो में कृति ने अपने मेकअप को भी काफी मिनिमल रखा है कृति सेनन का फैशन सेंंस कमाल का है कृति ट्रेडिशनल आउटफिट पहनें या वेस्टर्न सबमें कमाल लगती हैं