लग्जरी चीजों की मालकिन हैं कृति सेनन
कृति ने आउटसाइडर होकर भी अपने दम पर दौलत और शोहरत कमाई है
गाड़ियों का शौक रखने वाली कृति सेनन के पास एक्सपेन्सिव गाड़ियां हैं
इसके अलावा कृति रहन सहन में भी लग्जरी चीजें इस्तेमाल करती हैं
कृति क्रिश्चियन लुबोटिन के कलेक्शन के हील्स कैरी करती हैं
कृति की ये सैंडल करीब 70 हजार रुपये की है
एक फिल्म प्रमोशन के दौरान कृति ने लाखों की रोज गोल्ड मिनी ड्रेस पहनी थी
कृति की ये ड्रेस फैशन ब्रांड Zimmermann द्वारा तैयार की गई थी
कृति का ये ब्लैक एंड वाइट जंपसूट करीब 1 लाख 10 हजार का है
ये जंपसूट ड्रेस ब्रिटिश लग्जरी वूमेन वियर ब्रांड Safiyaa के हैं