अपनी बेखौफ अदाओं से लोगों को दीवाना बनाने वाली कृति एक मूवी की शूटिंग के दौरान डर गई थीं कृति की भेड़िया हाल ही में रिलीज हुई है, जिसे मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला है कृति जल्द ही 'आदिपुरुष', 'गणपत' और 'शहजादा' में नजर आने वाली हैं कृति को राब्ता फिल्म के दौरान समंदर में एक्शन सीन शूट करना था एक्ट्रेस को उस दौरान काफी नर्वसनेस हो गई थी इसके पीछे की वजह थी कि कृति को तैरना नहीं आता था हालांकि, बाद में कृति ने अपने डर पर काबू पाकर उस सीन को शूट किया कृति सेनन इंडस्ट्री की बबली एक्ट्रेस मानी जाती हैं कृति ने हीरोपंती से बॉलीवुड में कदम रखा था कृति इन दिनों प्रभास संग अफेयर को लेकर चर्चा में हैं