कृतिका कामरा टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं कई पॉपुलर शोज के बाद कृतिका ने टीवी छोड़ने का फैसला लिया करियर की ऊंचाई को छोड़ दोबारा स्ट्रगल करना कृतिका के लिए आसान नहीं था कृतिका ने टीवी इसलिए छोड़ा क्योंकि उनके पास तीन फिल्मों के ऑफर थे उस वक्त कृतिका को करण जौहर और एकता कपूर की फिल्में मिली थीं इमरान हाशमी के संग कृतिका डेब्यू करने वाली थीं लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था शायद कृतिका की ये तीनों ही फिल्में डिब्बा बंद हो गई थीं कृतिका ने कहा कि अप्स ऐंड डाउन आते रहते हैं कृतिका कहती हैं कि अब मुझे इंतजार का फल मिल चुका है