यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी फैमिली के नाम पर फ्रॉड हो रहा है, जिसका खुलासा उनकी बीवियों ने किया फ्रॉड के बारे में बात करने से पहले पायल ने सभी को बेबी शॉवर एंजॉय करने और बेस्ट विशेज देने के लिए शुक्रिया कहा पायल ने कहा कि वो जो बात कहना चाह रही हैं वो उन्हीं लोगों के लिए है जो ऐसा कर रहे हैं पायल ने कहा कि हमारी फोटोज, हमारे वीडियोज और मोबाइल नंबर का गलत तरीके से इस्तेमाल हो रहा है पायल ने कहा कि हमारी डिटेल्स दिखाकर लोग सर्विस फ्री में ले रहे हैं कृतिका ने कहा कि अगर इवेंट से रिलेटेड कोई भी बात करनी है तो हमारे बायो में धीरज भईया का नंबर है उनसे कॉन्ट्रैक्ट कीजिए, वहीं हमारे बारे में सही इंफॉर्मेशन देंगे यूट्यूबर अरमान मलिक ने हाल ही में अपनी दोनों बीवियों के लिए बेबी शॉवर का फंक्शन रखा था इस दौरान मेहंदी से लेकर संगीत सेरेमनी तक का आयोजन किया गया था पायल औक कृतिका के बेबी शॉवर में कई पॉपुलर यूट्यूबर हिस्सा लेने पहुंचे थे