आरती सिंह इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं

आरती बॉयफ्रेंड दीपक चौहान संग अप्रैल या मई में सात फेरे लेंगी

कई इंटरव्यू में आरती बता चुकी हैं कि वो फूडी हैं

लॉकडाउन के दौरान आरती का वजन काफी बढ़ गया था

हालांकि आरती ने काफी वेट लूज किया है और अब वो फिट दिखती हैं

आरती सिंह ने 18 दिनों में 5 किलो वेट कम कर लिया था

इस दौरान आरती ने काफी अच्छी डाइट ली, जिससे बॉडी कमजोर नहीं हुई

आरती योगा करना कभी नहीं भूलती हैं

साथ ही आरती जिम भी जाती हैं, जहां वो कार्डियो, ट्रेड मिल रनिंग और वेट लिफ्टिंग जैसी एक्सरसाइज करती हैं

आरती अपने साथ हमेशा ही मल्टीविटामिन ड्राई फ्रूट्स रखती हैं, जब भी भूख लगती है वो उसे खा लेती हैं