कुम्भलगढ़ किला दुनिया की दूसरी सबसे लंबी दीवार से मशहूर है

इस किले की दीवार 36 किलोमीटर लंबी है

कुम्भलगढ़ किले की दीवारें 15 फीट चौड़ी हैं

यह राजस्थान के हिल फाउंटेन में शामिल एक विश्व धरोहर स्थल है

इस किले का निर्माण 15वीं शताब्दी में राणा कुंभा ने करवाया था

इसे बनाने में 15 साल लगे थे

कुम्भलगढ़ किला राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा किला है

इस किले में 7 दरवाजे हैं

इस किले के अंदर कई भव्य इमारते हैं

जैसे बादल महल, शिव मंदिर, वेदी मंदिर, निलकंठ महादेव मंदिर और मम्मदेव मंदिर है

इस किला को फतह करने के लिए अकबर ने भी कोशिश की थी लेकिन वह असफल रहा था

एस बार उसके बेटे सलीम ने भी किला फतह करना चाहा लेकिन वह भी असफल रहा

कुम्भलगढ़ किले को मेवाड़ की आंख कहा जाता है