भारत को राजा-महाराजाओं का गढ़ कहा जाता है

जहां से शुरू से ही कई साम्राज्यों का राज रहा है

आज भी हम राजा-महाराजाओं के इन किलों को देख सकते हैं

आपने चीन की The Great Wall of China के बारे में जरूर सुना होगा जो कि दुनिया की सबसे बड़ी दीवार कही जाती है

क्या आपको पता है कि दुनिया की एक और सबसे लंबी दीवार भारत में ही मौजूद है

यह दीवार एक किले की घेराबंदी के लिए बनाई गई थी

जिसका नाम भारतीय इतिहास में सुनहरे अक्षरों के साथ दर्ज है

आइए जानते हैं, इस किले का बारे में जिसकी दीवार 36 किलोमीटर तक लंबी है

भारत के राजस्थान राज्य में स्थित कुंभलगढ़ किले की दीवार सबसे लंबी है

यह किला उदयपुर से 80 किलोमीटर दूर अरावली की पहाड़ियों पर बना हुआ है

जिसका निर्माण 15वीं शताब्दी में मेवाड़ के राजा राणा कुंभा द्वारा किया गया था

हालांकि, इतिहासकार मानते हैं कि इस किले का निर्माण तीसरी शताब्दी में मौर्य साम्राज्य के राजा रहे सम्राट अशोक के पोते संप्राती द्वारा किया गया था.