टीना फिलिप की एक्टिंग से तो हर कोई वाकिफ है लेकिन उनके एजुकेश के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं टीना फिलिप का जन्म 1993 में नई दिल्ली में हुआ था जब टीना छह साल की थीं तो उनके पिता को लंदन शिफ्ट होना पड़ा टीना ने अपनी स्कूलिंग लेडीब्रिज हाई सेकेंडरी स्कूल, इंग्लैंड से की उसके बाद टीना ने मेनचेस्टर यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया इस यूनिवर्सिटी से टीना ने बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की ग्रेजुएशन की पढ़ाई के बाद टीना ने सीए की पढ़ाई भी की उसके बाद टीना चार्टेड अकाउंटेंट बन गईं टीना को बचपन से ही एक्टिंग और डांसिंग का शौक था लेकिन परिवार के दबाव की वजह से उन्हें चार्टेड अकाउंटेंट की शिक्षा लेनी पड़ी दो साल तक सीए का काम करने के बाद टीना को परिवार से एक्टिंग करने की इजाजत मिल गई टीना ने 2017 में एक आस्था ऐसी भी से टीवी पर डेब्यू किया