टीना फिलिप की एक्टिंग से तो हर कोई वाकिफ है लेकिन उनके एजुकेश के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं

Image Source: Instagram

टीना फिलिप का जन्म 1993 में नई दिल्ली में हुआ था

Image Source: Instagram

जब टीना छह साल की थीं तो उनके पिता को लंदन शिफ्ट होना पड़ा

Image Source: Instagram

टीना ने अपनी स्कूलिंग लेडीब्रिज हाई सेकेंडरी स्कूल, इंग्लैंड से की

Image Source: Instagram

उसके बाद टीना ने मेनचेस्टर यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया

Image Source: Instagram

इस यूनिवर्सिटी से टीना ने बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की

ग्रेजुएशन की पढ़ाई के बाद टीना ने सीए की पढ़ाई भी की

उसके बाद टीना चार्टेड अकाउंटेंट बन गईं

टीना को बचपन से ही एक्टिंग और डांसिंग का शौक था

लेकिन परिवार के दबाव की वजह से उन्हें चार्टेड अकाउंटेंट की शिक्षा लेनी पड़ी

Image Source: Instagram

दो साल तक सीए का काम करने के बाद टीना को परिवार से एक्टिंग करने की इजाजत मिल गई

Image Source: Instagram

टीना ने 2017 में एक आस्था ऐसी भी से टीवी पर डेब्यू किया