कुमकुम भाग्य से शब्बीर अहलूवालिया ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की शब्बीर की रियल लाइफ वाइफ कांची कौल भी टीवी एक्ट्रेस हैं पर्दे पर शब्बीर किसी के साथ रोमांस करें, लेकिन मरते वो सिर्फ कांची पर हैं रिपोर्ट कि मानें तो एकता कपूर की वजह से शब्बीर और कांची की मुलाकात हुई पहली नजर में ही शब्बीर को कांची से प्यार हो गया लेकिन अपनी लेडीलव को मनाने के लिए शब्बीर ने खूब पापड़ बेले शब्बीर और कांची ने कुछ वक्त तक एक दूसरे को डेट किया फिर 2011 में ये कपल शादी के बंधन में बंध गया शब्बीर और कांची के दो बच्चे हैं जिनके नाम अजाई और ईवर्र है कांची को मेरी भाभी और एक लड़की अंजानी सी जैसे शोज में देखा जा चुका है