छोटे पर्दे की आदर्श बहू जूही परमार रियल लाइफ में परफेक्ट वाइफ क्यों नहीं बन पाईं स्लाइड्स के जरिए जानें जूही परमार ने एक्टर सचिन श्रॉफ के संग 15 फरवरी 2009 में शादी की थी जयपुर की टॉप 50 शाही शादियों में जूही और सचिन की शादी को भी गिना जाता है जूही और सचिन की शादी टूटी तो इसका इल्जाम एक्ट्रेस पर लगा दरअसल, जूही के गर्म मिजाज और बदलते स्वभाव की हमेशा आलोचना हुआ करती थी बता दें कि 2018 में जूही और सचिन अलग हो गए जूही ने ये भी खुलासा किया था कि उन्हें सचिन से प्यार नहीं था जूही ने कहा कि वो सचिन को शादी से पहले से जानती थीं लेकिन कोई कोर्टशिप पीरियड नहीं था जूही ने कहा कि सचिन ने अपनी फीलिंग्स बताई और हमने शादी कर ली जूही कहती हैं कि उन्हें लगा था कि शादी के बाद उन्हें भी प्यार हो जाएगा