कुमकुम में सुमित बन हुसैन कुवाजरवाला ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी हुसैन की जोड़ी जूही परमार संग खूब जमी थी, फैंस दोनों को पति-पत्नी समझने लगे थे लगभग 8 साल से हुसैन छोटे पर्दे से दूर थे 2005 में हुसैन ने गुपचुप तरीके से अपनी गर्लफ्रेंड टीना संग शादी कर ली हुसैन और टीना की शादी को 18 साल हो चुके हैं लेकिन अभी तक इस कपल की कोई संतान नहीं है हुसैन और टीना नच बलिए 2 में भी दिखे थे ये कपल शो का विनर भी बना था हुसैन इन दिनों रियलिटी शो इंडियन आइडल को होस्ट कर रहे हैं हुसैन आज 12 अक्टूबर को अपना 46वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं