कुणाल खेमू ने खास अंदाज में की पत्नी सोहा अली खान को एनिवर्सरी विश वेडिंग एल्बम शेयर कर कुणाल ने पत्नी सोहा को शादी की सालगिरह की बधाई दी है कुणाल और सोहा की शादी को नौ साल हो गए हैं शादी के पहले कपल ने काफी समय तक एक दूजे को डेट किया था जिसके बाद दोनों ने सात फेरे लिए थे अब कुणाल ने बेहद यूनिक तरीके से पत्नी को एनिवर्सरी विश की है एक्टर ने इस खास मौके पर एक वीडियो पोस्ट कर लिखा आज हमारी शादी का हैप्पी बर्थडे है मेरी प्यार सोहा के साथ आगे एक्टर ने लिखा सोहा का आदमी साथ में उन्होंने दिल वाला इमोजी भी बनाया