कुंडली भाग्य फेम अंजुम फकीह काफी सुर्खियों में चल रही हैं

इसकी वजह अंजुम और उनके बॉयफ्रेंड रोहित जाधव का ब्रेकअप है

दोनों तकरीबन दो साल से रेलशनशिप में थे

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अंजुम और रोहित इसी महीने एक ट्रीप पर गए थे

लेकिन वहां पर दोनों का ब्रेकअप हो गया

ब्रेकअप की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है

दोनों एक दूसरे के प्यार में बेहद पागल थे

अब ऐसी नौबत आ गई है कि दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है

अंजुम ने अपने इंस्टाग्राम से रोहित की सभी तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं

अब अंजुम अपने काम पर ज्यादा फोकस करना चाह रही हैं