अंजुम फकीह कोंकणी मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं अंजुम ने बताया था कि वो आधी भारतीय और आधी अरबी हैं अंजुम के पैरेंट्स सऊदी अरब के रियाद में रहते हैं अंजुम रूढ़िवादी परिवार से रखती हैं ताल्लुक अंजुम ने चौथी क्लास से 2009 तक बुर्का पहना था 2010 में अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने का फैसला किया अंजुम ने उसके बाद अपनी सारी सलवार कमीज और बुर्का फेंक दिया अपने पैरेंट्स से मॉडल बनने की इच्छा जाहिर की पेरेंट्स ने उन्हें घर छोड़ने के लिए कह दिया