अंजुम फकीह आज सक्सेसफुल हैं, लेकिन एक वक्त में उनके पास खाने के पैसे नहीं होते थे दरअसल, अंजुम रुढ़ीवादी मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं ऐसे में उन्हें कई बार अपने परिवार की तरफ से बेरुखी का सामना करना पड़ा जब अंजुम ने मॉडलिंग और एक्टिंग में करियर बनाने की बात कही तो घर में एकदम से भूचाल आ गया था अंजुम के घरवालों ने उनके सामने शर्त रख दी थी उनसे कहा गया अगर तुम्हें ग्लैमरस वर्ल्ड में अपना करियर बनाना है तो घर को छोड़ना पडे़गा अंजुम भी अपने फैसले पर अड़ी रहीं, बुर्का किनारे में रख दिया सूटकेस में कपड़े पैक कर अंजुम निकल पड़ी अपने सपनों को उड़ान देने के लिए स्ट्रगल के दिनों में अंजुम ने एक परफ्यूम शॉप पर सेल्स गर्ल की नौकरी कर ली अंजुन ने बताया कि कई बार तो उनके पास खाने तक को पैसे नहीं होते थे