शक्ति अरोड़ा की शानदार एक्टिंग से हर कोई वाकिफ है, स्लाइड्स के जरिए जानें वो कितने पढ़े-लिखे हैं 1986 में 16 मई को शक्ति अरोड़ा का जन्म हुआ था शक्ति ने अपनी स्कूलिंग और कॉलेज कहां से की है इसकी जानकारी नहीं है शक्ति के पास कॉमर्स, ट्रैवल एंड ट्यूरिज्म की डिग्री है शक्ति ने अपने करियर की शुरुएत ट्रैवल एजेंसी में काम करके की थी इसके अलावा शक्ति अरोड़ा ने एक कॉल सेंटर में भी काम किया था शक्ति अरोड़ा को पॉपुलैरिटी मिली मेरी आशिकी तुमसे ही शो के जरिए 2015 में शक्ति नच बलिए 7 में भी हिस्सा लिया था एक्टर के अलावा शक्ति अरोड़ा टैरो कार्ड रीडर भी हैं शक्ति अरोड़ा ने एक्ट्रेस नेहा सक्सेना संग शादी की है