कुंडली भाग्य की निधि उर्फ ईरा सोनी अब काफी नॉर्मल लाइफ जी रही हैं, लेकिन एक वक्त में उन्हें एडल्ड स्टार समझा जाने लगा था ईरा ने एक इंटरव्यू में अपने करियर को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था ईरा ने बताया कि कैसे एक सीन ने उनकी पूरी जिंदगी ही बदलकर रख दी ईरा ने कहा कि एक सीन को फिल्माने के बाद वो पूरी तरह से अकेली पड़ गई थीं ईरा के परिवार वालों के साथ-साथ उनके बॉयफ्रेंड तक ने उनसे मुंह मोड़ लिया था ईरा कहती हैं कि ओटीटी का अनुभव उन्हें आज भी डराता है 2021 में ईरा ने वेब शो वुडपेकर में एक बोल्ड सीन किया था ईरा के उस बोल्ड सीन के वीडियोज एडल्ड साइट्स पर दिखने लगे थे ईरा ने बताया कि एडल्ट साइट्स पर उनका नाम पॉप अप करने लगा था ईरा ने कहा कि सबने उस वक्त साथ छोड़ दिया था, जिससे वो टूट गई थीं ईरा कहती हैं कि एक्साइटमेंट के चक्कर में उन्होंने स्क्रिप्ट नहीं पढ़ी थी, अब वो हर स्क्रीप्ट पढ़ती हैं