कुंडली भाग्य में फैंस करण और प्रीता की जोड़ी को बहुत पसंद करते हैं लेकिन धीरज धूपर की रियल लाइफ प्रीता कौन है इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं? धीरज धूपर ने टीवी एक्ट्रेस विन्नी अरोड़ा संग शादी की है धीरज और विन्नी की मुलाकात माता-पिता के चरणों में स्वर्ग के सेट पर हुई थी धीरज ने सेट पर जैसे ही विन्नी को देखा उन्हें प्यार हो गया हालांकि विन्नी को इस बारे में धीरज ने नहीं बताया था एक दूसरे के संग काम करते-करते धीरज और विन्नी एक दूसरे के दोस्त बन गए दोनों के बीच ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई इस बारे में उन्हें भी पता नहीं चला धीरज और विन्नी ने एक दूसरे को छह साल तक डेट किया 16 नवंबर 2016 में धीरज धूपर और विन्नी अरोड़ा ने शादी कर ली 2022 में 10 अगस्त को धीरज और विन्नी पैरेंट्स बने हैं