स्वाति कपूर के ग्लैमरस अंदाज से तो हर कोई वाकिफ है लेकिन वो कितनी पढ़ी-लिखी हैं इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं स्वाति कपूर का जन्म 1992 में 10 सितंबर को हुआ था स्वाति ने अपनी स्कूली पढ़ाई डॉ वीरेंद्र स्वरूप मेमोरियल पब्लिक स्कूल से की स्वाति ने किस यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है इसके बारे में जानकारी नहीं है स्वाति कपूर के पास ग्रेजुएशन की डिग्री है स्वाति कपूर काफी फिटनेस फ्रिक हैं ऐसे में वो नियमित वर्कआउट करती हैं स्वाति को पॉपुलैरिटी तू सूरज, मैं सांझ पियाजी से हासिल हई थी स्वाति की फेवरेट एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा हैं स्वाति के फेवरेट एक्टर सलमान खान, अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन हैं स्वाति कपूर की नेटवर्थ करीब 12 करोड़ है