श्रद्धा आर्या अपनी मैरिड लाइफ में बेहद खुश हैं लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें टूटे रिश्ते का दर्द झेलना पड़ा श्रद्धा ने 2015 में बिजनेसमैन जयंत रत्ती संग सगाई की थी शादी होने से पहले श्रद्धा ने सगाई तोड़ दी थी इसके पीछे की वजह कंपैटिबिलिटी इश्यूज को बताया गया था सगाई के बाद श्रद्धा को महसूस हुआ कि जयंत के संग उनका तालमेल ठीक नहीं था रिपोर्ट कि मानें तो जयंत ने श्रद्धा के सामने एक्टिंग छोड़ने की शर्त रखी थी श्रद्धा ने एक्टिंग तो नहीं छोड़ी लेकिन जयंत को जरूर छोड़ दिया जयंत से रिश्ता टूटने के बाद श्रद्धा की लाइफ में आलम सिंह मक्कर की एंट्री हुई थी हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा वक्त तक नहीं टिक पाया