श्रद्धा आर्या ने सगाई क्यों तोड़ ली थी, स्लाइड्स के जरिए जानें वजह

श्रद्धा आर्या इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ खूब एंजॉय कर रही हैं

लेकिन श्रद्धा की लाइफ में एक वक्त ऐसा भी आया था जब उनकी सगाई टूटी थी

2015 में श्रद्धा ने एनआरआई जयंत के संग सगाई की थी

दोनों शादी के बंधन में बंधते उससे पहले उनका रिश्ता टूट गया

इंगेजमेंट के बाद श्रद्धा को उनके मंगेतर ने एक्टिंग छोड़ने को कहा

श्रद्धा आर्या को ये बात बिल्कुल भी रास नहीं आई

क्योंकि श्रद्धा ने जिस करियर के लिए इतनी मेहनत की थी, उसे छोड़ना नहीं चहाती थीं

ऐसे में दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म करना ही ठीक समझा

श्रद्धा ने सगाई टूटने के दर्द का सामना काफी मजबूती से किया