कुंडली भाग्य में प्रीता बन श्रद्धा आर्या ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की श्रद्धा आर्या अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं एक बार श्रद्धा ने अपनी सगाई टूटने की वजह से खूब सुर्खियां बटोरी थी 2015 में श्रद्धा आर्या ने NRI बिजनेसमैन जयंत रत्ती से सगाई की थी दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले थे, लेकिन सगाई टूट गई दरअसल श्रद्धा के मंगेतर चाहते थे कि शादी के बाद एक्ट्रेस एक्टिंग छोड़ दें लेकिन श्रद्धा ऐसा नहीं चाहती थीं, इसलिए ये सगाई टूट गई रिपोर्ट कि मानें तो श्रद्धा और जयंत के बीच सगाई के बाद चीजें ठीक नहीं थीं कहा गया कि दोनों के बीच कंपैटिबिलिटी इश्यू भी था हालांकि श्रद्धा ने राहुल नागल संग शादी की और वो अपनी मैरिड लाइफ में बेहद खुश हैं