जानें छोटे पर्दे के मशहूर एक्टर शक्ति अरोड़ा की रियल लाइफ से जुड़ी बातें
एक्टर शक्ति अरोड़ा आज किसी खास पहना के मोहताज नहीं हैं
उनका का जन्म 16 मई 1986 को मुंबई में हुआ है
उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई से की है
जिसके बाद उन्होंने मुंबई से कॉमर्स,ट्रेवल और टूरिज्म की पढ़ाई की है
एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले वह एक बेहद सिंपल सी लाइफ जिते थें
उन्होंने चकाचौंध की दुनिया में कदम रखने से पहले ट्रेवल एजेंसी और कॉल सेंटर में काम किया है
वहां काम करने के दौरान उन्हें एक्टिंग का शौख जगा
जिसके बाद उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2006 में टीवी सीरियल शश्श...फिर कोई है से की
सीरियल के अलावा उन्होंने कई रीयालिटी शो में काम किया है