अंजुम फकीह इन दिनों रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 में व्यस्त है इसी बीच अंजुम ने लड़कियों में दिलचस्पी होने और लेस्बियन कहे जाने पर खुलकर बात की अंजुम ने कहा कि लोगों को लगता है कि उन्हें महिलाओं में दिलचस्पी है अंजुम कहती हैं उन्हें ये सुनकर अच्छा लगता है, लेकिन वो वैसी बिल्कुल भी नहीं हैं अंजुम कहती हैं कि वो अपनी सभी गर्लफ्रेंड्स के बेहद क्लोज हैं अंजुम ने बताया कि वो कभी-कभी उनके चीक की जगह होठों पर भी किस कर लेती हैं अंजुन ने कहा क उनका नेचर ही ऐसा है, वो अपनी गर्लफ्रेड्स से बेहद प्यार करती हैं साथ ही अंजुम ने ये भी कहा कि आज तक किसी भी लड़की के संग उनका संबंध नहीं रहा ये मुद्दा तब खड़ा हुआ था जब श्रद्धा आर्या संग अंजुम फकीह की एक तस्वीर वायरल हुई थी उश तस्वीर में अंजुम फकीह के ब्रेस्ट पर श्रद्धा ने हाथ रखा था