मृणाल नवल टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं

उन्होंने कुंडली भाग्य और ये झुकी सी नजर जैसे शोज में काम किया है

मृणाल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इंडस्ट्री का घिनौना सच सबको बताया है

उन्होंने शेयर किया कि कैसे उन्हें एक एड के लिए कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया था

हिंदुस्तान टाइम्स को मृणाल ने बताया कि एक बार उनको कास्टिंग एजेंट का कॉल आया

जिसने उन्हें बताया कि कार्तिक आर्यन के साथ एड के लिए दो लड़कियों के नाम हैं

अगर उनको ये मौका चाहिए तो उनको कॉम्प्रोमाइज करना पड़ेगा

मतलब पूछने पर उसने बोला कि उनको कैजुअल हुकअप करना होगा

एक रात बिताने के बाद कॉन्ट्रैक्ट साइन करवा देंगे

ये सुनते ही मृणाल को गुस्सा आया और उन्होंने उसे काफी सुनाया