क्रुणाल पंड्या और पंखुड़ी की प्रेम कहानी किसी फिल्म स्टोरी से कम नहीं हैं

क्रुणाल को पंखुड़ी के साथ काम करने के लिए एक कॉल आया

कॉल के साथ उन्हें पंखुड़ी की कुछ तस्वीरें भी दी गई थीं

जिसे देखते ही क्रुणाल पंड्या अपना दिल हार बैठे थे

IPL 2016 के दौरान क्रुणाल ने अपने दोस्त मयूर से कहा था की मुझे पंखुड़ी से मिलना हैं

इसके बाद मयूर ने दोनों की मीटिंग का एक डेट फिक्स किया

क्रुणाल ने पंखुड़ी को रात 12 बजे प्रपोज किया था

शादी के लिए प्रपोज करते ही पंखुड़ी ने क्रुणाल को हां बोल दिया था

क्रुणाल पंड्या और पंखुड़ी दिसंबर 2017 में शादी के बंधन में बंध गए थे

पंखुड़ी को क्रिकेट देखना पसंद नहीं है.लेकिन वो पति को सपोर्ट करने के लिए मैच देखती हैं.