कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी सीरियल 'बरसातें' के ऑनस्क्रीन कपल हैं

फैंस शो में इनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद करते हैं

दावा किया जा रहा है कि रील के कपल रियल में भी डेट कर रहे हैं

शो के सेट से शिवांगी ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं

एक्ट्रेस यहां कुशाल के कान खींचती नजर आ रही हैं

इन तस्वीरों पर फैंस ने प्यार भरे कमेंट्स किए हैं

लोग कह रहे हैं- 'बेस्ट जोड़ी' , 'जोड़ी को नजर न लगे'

बता दें कि दोनों की उम्र में 13 साल का फासला है

शिवांगी ने पहले भी किसी के साथ रिलेशन में होने की बात कही है

हालांकि दोनों ही एक्टर्स की ओर से इस बात पर कोई कन्फर्मेशन नहीं है