राधिका मदान की एक्टिंग और ग्लैमरस अंदाज से हर कोई वाकिफ है लेकिन एक्ट्रेस कितनी पढ़ी-लिखी हैं इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं राधिका मदान का जन्म 1995 में 1 मई को दिल्ली में हुआ था राधिका ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल, नई दिल्ली से पूरी की राधिका ने उसके बाद Jesus And Mary College में एडमिशन लिया इस कॉलेज से राधिका ने बी.कॉम की डिग्री हासिल की राधिका मदान एक्टिंग में करियर बनाने से पहले इंस्ट्रगक्टर थीं 2014 में कलर्स टीवी के शो मेरी आशिकी तुम से ही से राधिका ने डेब्यू किया 2018 में राधिका ने बॉलीवुड में पटाखा फिल्म से कदम रखा हाल ही में राधिका मदान की फिल्म कुत्ते रिलीज हुई है जिसमें वो अर्जुन कपूर संग नजर आ ईं हालांकि राधिका की फिल्म कुत्ते बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कर पाने में कामयाब साबित नहीं हुई