क्योंकि तुम ही हो की काव्या उर्फ प्रियंका धवले की एक्टिंग से हर कोई वाकिफ है, लेकिन कितनी पढ़ी-लिखी हैं स्लाइड्स के जरिए जानें प्रियंका धवले का जन्म 2000 में 15 सितंबर को हुआ था प्रियंका को बचपन से ही एक्टिंग और सिंगिंग का बहुत शौक था प्रियंका धवले ने अपनी स्कूलिंग Seven Square Academy School से पूरी की उसके बाद प्रियंका धवले ने Patkar Varde College में एडमिशन लिया इस कॉलेज से प्रियंका ने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की प्रियंका ने स्कूलिंग के दौरान ही कुछ कॉमर्शियल ब्रांड के लिए मॉडलिंग की टीवी पर प्रियंका ने मेरे साई-श्रद्धा और सबूरी से डेब्यू किया प्रियंका एक ट्रेंड कथक डांसर हैं सोशल मीडिया पर प्रियंका के लाखों फॉलोवर्स हैं