लाहौर पाकिस्तान का एक प्रमुख शहर है 1947 में बंटवारे के बाद यह पाकिस्तान के क्षेत्र में आता है लाहौर पाकिस्तान के प्रांत पंजाब की राजधानी है कराची के बाद लाहौर पाकिस्तान में दूसरा सबसे बडा आबादी वाला शहर है लाहौर शहर को पाकिस्तान का दिल कहा जाता है क्या आप जानते हैं कि लाहौर किस नदी के किनारे बसा हुआ है? लाहौर रावी नदी के किनारे स्थित है रावी नदी का उद्गम भारत के हिमाचल प्रदेश में होता है जम्मू कश्मीर और पंजाब से होते हुए रावी नदी पाकिस्तान पहुंचती है यह सिंधु के सहायक पंचनद में सबसे छोटी नदी है