पाकिस्तान में चीन की मदद से मेट्रो सेवा की शुरुआत साल 2020 में हुई थी.

Image Source: Wikipedia

पंजाब सूबे की राजधानी लाहौर में चलने वाली ऑरेंज लाइन 27 किलोमीटर लंबी हैं.

Image Source: Wikipedia

ये पाकिस्तान की पहली इंट्रा-सिटी रेल सेवा भी है.

Image Source: Getty Images

यात्री टोकन खरीदने के लिए काउंटर या TVM मशीन का इस्तेमाल कर सकते है.

Image Source: Wikipedia

लाहोर मेट्रो में अभी 26 स्टेशन है. दिल्ली मेट्रो में 200 से ज्यादा स्टेशन है.

Image Source: Getty Images

लाहौर मेट्रो से 2.5 घंटे का रास्ता 1 घंटे के अंदर तय किया जा सकता है.

Image Source: Wikipedia

पाकिस्तान की मेट्रो अंदर से दिल्ली मेट्रो जैसी ही है.

Image Source: Wikipedia

बैठने की सीट, दरवाजे पर रास्ते का नक्शा अथवा LED स्क्रीन दिल्ली मेट्रो जैसी है.

Image Source: Wikipedia

लाहौर मेट्रो की अधिकतम स्पीड (80 किमी/घंटा ) भी दिल्ली मेट्रो (135 किमी/ घंटा) से काफी कम है.

Image Source: Getty Images

मिली जानकारी के अनुसार, इसका किराया 20-40 रुपये प्रति व्यक्ति बैठता है.