सच्चे प्यार के लिए अक्सर लैला मजनू की दी जाती हैं मिसालें 7वीं सदी की है लैला मजनू की कहानी अरब के शाह अमारी का बेटा था मजनू नाज्द के शाह की बेटी थी लैला मदरसे में पहली बार लैला और मजनू की हुई मुलाकात कुछ ही समय में दोनों एक दूसरे से करने लगे मोहब्बत लैला के घर वालों को पसंद था नहीं मजनू बख्त नाम के शख्स से घरवालों ने लैला की करवा दी शादी मजनू की याद में लैला पड़ने गई बेहद बीमार तपते रेगिस्तान में गिरते पड़ते लैला से मिलने पहुंचा मजनू लेकिन लोगों को लैला का मजनू से मिलना न था मंजूर न मिल पाने के गम में लैला की हो गई मौत, मजनू ने भी तोड़ दिया दम