नेहा धूपिया ने बैलून स्लीव्स और प्रिंटेड कोर्सेट टॉप के साथ व्हाइट ड्रेस पहनी रकुल प्रीत सिंह ने ब्लू कलर की थ्री पीस ड्रेस में रैम्प वॉक की विजय वर्मा ने डिजाइनर दिव्यम मेहता के साथ वॉक की, वह डैपर लुक में नजर आए कोंकणा सेन शर्मा ने गुलाबी ग्रे बॉर्डर वाली ब्लू साड़ी से महफिल लूट ली सोनाली बेंद्रे कोरल लॉन्ग ओवरसाइज्ड टॉप के साथ चेक्ड ट्राउजर पहने नजर आईं अनाइता श्रॉफ प्लेन ग्रीन कुर्ते और मैचिंग पैंट में स्टाइलिश नजर आईं मंदिर बेदी ने ग्रे कलर की साड़ी को चमकीले लाल ट्यूब ब्लाउज के साथ कैरी किया सान्या मल्होत्रा ने ऑरेंज क्रॉप टॉप विद फ्रंट ओपन स्कर्ट पहना, जिसे मिल्टी कलर श्रग से कंप्लीट किया शिल्पा शेट्टी ने पर्पल और ऑरेंज कलर का आउटफिट पर्पल लॉन्ग श्रग के साथ पहनकर जलवाफरोशी की अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर भी रैम्प वॉक करती नजर आईं सोनाक्षी सिन्हा ने डीप नेक शिमरी क्रॉप टॉप विद शिमरी स्किनी स्कर्ट पहना और शिमर वर्क वाला श्रग कैरी किया