लक्षद्वीप की किन जगहों पर है No Entry?

लक्षद्बीप में कुल 36 द्वीप मौजूद हैं



इनमें से 17 द्वीप ऐसे हैं, जहां जाने पर पाबंदी लगाई गई है



आपको इन द्वीपों पर जाने के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होगी



इन द्वीपों पर बिना इजाजत लिए जाने पर आपको जेल भी हो सकती है



17 द्वीपों पर प्रतिबंध लगाने की कई मुख्य वजह बताई गई हैं



प्रशासन का कहना है कि इन द्वीपों पर राष्ट्रविरोधी गतिविधियां हो सकती हैं



जानकारी के मुताबिक, यहां अवैध तस्करी का मामला सामने आया था



यही वजह है कि इन 17 द्वीपों पर जाने की इजाजत नहीं है



इस नियम का उलंघन करने पर आईपीसी की धारा 188 के तहत सजा दी जाएगी