प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्षद्वीप में दो दिवसीय दौरा काफी चर्चाओं में है



लक्षद्वीप में समंदर किनारे सैर करते और डुबकी लगाने की उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं



लक्षद्वीप देश का सबसे छोटा केंद्रशासित प्रदेश है, जहां भारत की जनसंख्या का 0.01 फीसदी हिस्सा रहता है



कुल जनसंख्या में करीब 97 फीसदी संख्या मुसलमान आबादी की है. 2011 की जनगणना के मुताबिक, लक्षद्वीप की कुल जनसंख्या 64 हजार 473 है



कुल जनसंख्या में से लक्षद्वीप में 96.58 प्रतिशत मुसलमान रहते हैं



मुसलमानों के बाद लक्षद्वीप में सबसे ज्यादा आबादी हिंदुओं की है. यहां कुल 2.77 प्रतिशत हिंदू हैं



लक्षद्वीप की नवीनतम जनसंख्या में 31 हजार 350 महिलाएं शामिल है, वहीं पुरुषों की संख्या 33 हजार 123 है



2001 की जनगणना में लक्षद्वीप की कुल जनसंख्या 60 हजार के करीब थी



2001 के मुकाबले 2011 में लक्षद्वीप की जनसंख्या में 6.30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है



लक्षद्वीप की जनसंख्या की 78.07 फीसदी आबादी शहरी इलाकों में, जबकि 21.93 प्रतिशत आबादी ग्रामीण इलाकों में रहती है