7 अक्टूबर को शुक्रवार का दिन है. ये दिन मां लक्ष्मी जी को समर्पित है. इस दिन इन
मंत्रों का जाप कर आप धन की देवी लक्ष्मी जी की कृपा पा सकते हैं. जानते हैं ये मंत्र....
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम: यह वैभव लक्ष्मी का मंत्र है.
धनाय नमो नम: इस मंत्र का रोजाना 11 बार जाप करना चाहिए
ॐ लक्ष्मी नम: इस मंत्र का जाप करने से घर में लक्ष्मी का वास होता है.
ॐ ह्रीं ह्रीं श्री लक्ष्मी वासुदेवाय नम: इस मंत्र का जाप किसी भी शुभ कार्य करने से पहले करें.
ये मंत्र दाम्पत्य जीवन में सुख-समृद्धि लाता है.
पद्मानने पद्म पद्माक्ष्मी पद्म संभवे तन्मे भजसि पद्माक्षि येन सौख्यं लभाम्यहम्
इस मंत्र का जाप करने से घर में हमेशा अन्न और धन बना रहता है.
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम: इस मंत्र का जाप करने से कार्यों में सफलता मिलती है.