लाल किताब में मनुष्य के जीवन की समस्याओं को दूर करने के बहुत से उपाय बताएं गए है



ऐसा कहा जाता है कि इसके उपाय बहुत ही असरदार होते है



यहीं कारण है की लोग इस किताब में दी गई बातों पर यकीन करते हैं



तो आइए जानते हैं लाल किताब के कुछ जबरदस्त उपाय



अगर आप चिड़चिड़े से रहते हैं तो लाल किताब के अनुसार सरसों और लाल मिर्ची अपने चारों ओर 7 बार घुमाएं, इससे चिड़चिड़ापन कम होगा.



पूजा करते समय आरती के दीपक में दो लौंग डालकर घर में दिखाएं, इससे मुश्किलें कम होती है.



घर के बड़े-बुजुर्गों की सेवा करें, साथ ही प्रतिदिन चरण छूने से करियर में लाभ मिलता है.



गाय को प्रतिदिन गुड़-रोटी खिलाने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है, जिससे आर्थिक तंगी दूर होती है.



सोमवार के दिन शिवलिंग पर दूध और पानी का मिश्रण चढ़ाने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.



अंखों में काजल लगाने से घर में धन और समृद्धि बढ़ती है.



घर में शहद रखने से परिवार के बीच प्रेम बना रहता है, साथ ही सुख-शांति रहती है.