गणेश उत्सव की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है

गणेश उत्सव पर देश में जगह-जगह पंडाल सजाए जाते हैं

मुंबई में लालबाग का राजा सबसे लोकप्रिय गणेश मंडल माना जाता है

लालबागचा राजा को नवसच गणपति भी कहते हैं

लाखों लोग इस पंडाल में दर्शन करने आते हैं

देश-विदेश से लोग यहां दर्शन करने आते हैं

लालबागचा राजा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल की स्थापना 1934 में हुई थी

यह मुंबई के लालबाग, परेल इलाके में स्थित है

सार्वजनिक गणेशोत्सव की शुरूआत लोकमान्य तिलक ने की थी

इसकी शुरूआत ब्रिटिश शासन के खिलाफ लोगों में जागृति लाने के लिए की गई थी